पॉक्सो मामले में युवक को 20 साल के कठोर कारावास , 22,500 रुपये देना होगा अर्थदंड, जानिये पूरा मामला

कर्नाटक के उडुपी जिले की एक फास्ट ट्रैक पॉक्सो अदालत ने बिंदूर की एक लड़की से दोस्ती कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने के अपराध में एक युवक को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 April 2023, 3:58 PM IST
google-preferred

मंगलुरु: कर्नाटक के उडुपी जिले की एक फास्ट ट्रैक पॉक्सो अदालत ने बिंदूर की एक लड़की से दोस्ती कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने के अपराध में एक युवक को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

उडुपी जिला अतिरिक्त एवं सत्र न्यायालय ने दोषी साहिल (23) को पीड़िता के साथ दो साल पहले कई मौकों पर दुष्कर्म करने के जुर्म में यह सजा सुनाई है।

आरोप पत्र के मुताबिक, साहिल शिवमोग्गा जिले के सागर शहर में एक होटल के पास स्थित दुकान में काम करता था। इसके अनुसार, उडुपी के बिंदूर की मूल निवासी पीड़िता सागर में रहती थी, क्योंकि उसके पिता शहर में एक होटल चलाते हैं। इस दौरान, युवक की पीड़िता के साथ दोस्ती हो गई।

आरोपपत्र के मुताबिक, जुलाई 2021 में साहिल पीड़िता का जन्मदिन मनाने के लिए बिंदूर पहुंचा और पार्टी के बाद उसे सूनसान जगह पर ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया।

आरोपपत्र के अनुसार, साहिल ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इसमें कहा गया है कि जब पीड़िता की मां को साहिल और उसकी बेटी के रिश्ते के बारे में पता चला, तो उसने बिंदूर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस निरीक्षक संतोष कायकिनी ने इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया। मामले में परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर गौर फरमाने वाले फास्ट ट्रैक अदालत के न्यायाधीश श्रीनिवास सुवर्ण ने साहिल को दोषी करार देते हुए उसे 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनवाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार न्यायाधीश सुवर्ण ने दोषी युवक पर 22,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने राज्य सरकार को पीड़िता को डेढ़ लाख रुपये का मुआवजा देने का भी निर्देश दिया। अभियोजन पक्ष की तरफ से विशेष लोक अभियोजक वाई.टी. राघवेंद्र ने मामले में पैरवी की।

Published : 
  • 19 April 2023, 3:58 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement