भीषण गर्मी के बीच बिजली ने दिखाये तेवर, बत्ती गुल रहने से बहे पसीने

डीएन ब्यूरो

पावर ग्रिड को सुरक्षित रखने के लिए मुंबई के कई इलाकों में बिजली कटौती किये जाने के कारण बुधवार दोपहर तीन घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तीन घंटे से ज्यादा समय तक बिजली गुल रही
तीन घंटे से ज्यादा समय तक बिजली गुल रही


मुंबई: पावर ग्रिड को सुरक्षित रखने के लिए मुंबई के कई इलाकों में बिजली कटौती किये जाने के कारण बुधवार दोपहर तीन घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही।

अधिकारियों ने बताया कि एक ‘ट्रांसमिशन लाइन’ में गड़बड़ी आ जाने के कारण पावर ग्रिड को पूरी तरह ठप्प हो जाने से बचाने के लिए बिजली आपूर्ति में कटौती की गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि 400 किलो वोल्ट (केवी) तालेगांव-खारघर लाइन में गड़बड़ी आ जाने के कारण मुंबई के भांडुप एवं मुलुंड, ठाणे और नवी मुंबई के कुछ हिस्सों को बिजली की कटौती का सामना करना पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 'महाराष्ट्र राज्य ट्रांसमिशन' कंपनी ने एक बयान में कहा कि दोपहर एक बजकर 55 मिनट पर ‘लाइन’ के नीचे आग लगी और दोपहर दो बजकर 44 मिनट पर एक परीक्षण किया गया लेकिन ‘लाइन’ फिर से टूट गई। इससे बड़ा नुकसान पहुंचने की आशंका पैदा हुई क्योंकि गर्मी के कारण मुंबई में बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर है।

बयान के अनुसार, दोपहर एक बजकर 55 मिनट पर मुंबई में बिजली की मांग 3,600 मेगावॉट थी और यह लगातार बढ़ रही थी।

बयान के मुताबिक, 'राज्य लोड डिस्पैच सेंटर' ने ग्रिड को सुरक्षित रखने के लिए मुंबई महानगर (एमएमआर) इलाके में बिजली कटौती की।










संबंधित समाचार