देश में नहीं थम रहे तस्करी के मामले में, अब इस हवाई अड्डे पर पकड़ा गया लाखों रुपये का सोना

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना में हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मंगलवार को तड़के दो अलग अलग मामलों में दो यात्रियों के पास से कुल मिलाकर एक किलोग्राम से ज्यादा सोना जब्त किया गया है जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हैदराबाद हवाई अड्डे पर पकड़ा गया लाखों का सोना
हैदराबाद हवाई अड्डे पर पकड़ा गया लाखों का सोना


हैदराबाद: तेलंगाना में हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मंगलवार को तड़के दो अलग अलग मामलों में दो यात्रियों के पास से कुल मिलाकर एक किलोग्राम से ज्यादा सोना जब्त किया गया है जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये है।

सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि सीमा शुल्क हवाई खुफिया अधिकारियों ने दुबई से उड़ान के जरिए आए एक पुरुष यात्री को रोका और उसकी तलाशी लेने पर मलाशय में छुपा कर रखे गए सोने के ‘पेस्ट’ से भरे तीन कैप्सूल मिले जिनका वज़न 840 ग्राम है और उनकी कीमत करीब 51.24 लाख रुपये है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, अन्य मुसाफिर भी दुबई से ही आया था और सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा उसके सामान की तलाशी लेने पर उसके पास से 233 ग्राम वज़नी सोने की दो छड़ मिलीं जिन्हें ‘टूना फिश’ तेल के, टिन के डिब्बों के बीच छुपा कर रखा गया था। इस स्वर्ण की कीमत करीब 14.23 लाख रुपये है।

मामले की जांच जारी है।










संबंधित समाचार