Bihar: शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक हरकत, शिक्षक-शिक्षिका पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, दोनों को बनाया बंधक

बिहार के शेखपुरा में एक शिक्षक और शिक्षिका को ग्रामीणों ने बंधक बना डाला। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें आखिर क्या है मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 December 2023, 5:52 PM IST
google-preferred

शेखपुरा: जनपद के सदर प्रखंड के ग्रामीणों ने विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका को स्कूल में बंधक बना दिया। बताया जाता है कि शिक्षक और शिक्षिका को दोबारा इसी स्कूल में एक साथ बहाल करने के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। दोनों पर पहले गलत हरकर करने का आरोप लगा था।

आरोप है कि शिक्षक और शिक्षिका एक साल पहले स्कूल का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया था। जिसके चलते एक साल के लिए शिक्षक और शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया था। 

आरोपी शिक्षक और शिक्षिका को पुन: उसी स्कूल में ही पदस्थापित कर दिया गया है। इससे ग्रामीणों आक्रोशित हो गए और दोनों को बंधक बना लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह मामला शेखपुरा के गुनहेसा प्राथमिक मध्य विद्यालय का है।

No related posts found.