Coronavirus Update: देश में लगातार बढ़ती जा रही है कोरोना वायरस पीड़ित लोगों की संख्या, देखिये ताजा आंकड़ा

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है। पढ़ें ताजा आंकड़ा डाइनामाइट न्यूज़ पर..

भारत में बढ़ी संख्या  (फाइल फोटो)
भारत में बढ़ी संख्या (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः राजस्थान के भीलवाड़ा में एक बुजर्ग की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला है। बुजुर्ग डायबिजिट समेत कई बीमारी से पीड़ित था। देश भर में मरने वालों की संख्या 17 हो गई है।

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन के कारण मुर्गी दाना का परिवहन बाधित

इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं। राज्य में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसी के साथ अब राज्य में 9 कोरोना के मरीज हो गए हैं। 

यह भी पढ़ें: ग्राहकों की सुविधा के लिए SBI ने बदली शाखाओं की टाइमिंग, जानें यहां..

COVID-19 देश में ना फैले ऐसे में लॉकडाउन किया गया है, लेकिन इससे आम लोगों को मुश्किल हो रही है। खासकर गरीब मजदूरों को जो अपना घर छोड़कर दूसरे राज्यों में रहते हैं, क्योंकि अब काम-धंधा पूरी तरह से चौपट है। ऐसे में हजारों मजदूर दिल्ली या अन्य शहरों को छोड़कर पैदल ही अपने गांव निकल गए हैं। हालांकि, कुछ राज्य सरकारों ने इनके लिए मदद का ऐलान किया है।










संबंधित समाचार