पंजाब के राजपुरा में गुरुद्वारे में जूते पहनकर अंदर जाना पड़ा महंगा, आरोपी पुलिस के हवाले
राजपुरा कस्बे में बिना सिर ढके और जूते पहनकर एक गुरुद्वारे में कथित रूप से प्रवेश करने वाले व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पटियाला: राजपुरा कस्बे में बिना सिर ढके और जूते पहनकर एक गुरुद्वारे में कथित रूप से प्रवेश करने वाले व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सेवादारों (स्वयंसेवकों) ने साहिल नामक व्यक्ति को बिना सिर ढके और जूते पहनकर एक गुरुद्वारे में कथित रूप से प्रवेश करने पर पकड़ लिया और उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। खबर फैलते ही थाना (शहर) राजपुरा के बाहर काफी संख्या में लोग जमा हो गए।
यह भी पढ़ें |
Patiala Violence: पटियाला में दो संगठनों में टकराव के बाद माहौल तनावपूर्ण, शाम सात बजे से कर्फ्यू, जानिये पूरा अपडेट
राजपुरा के नगर निरीक्षक राजेश मल्होत्रा ने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति के खिलाफ धारा 295 ए (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
घटना की पुष्टि करते हुए राजपुरा में गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष अबरिन्दर सिंह कंग ने कहा कि वे सक्रिय रूप से इस घटना की समीक्षा कर रहे हैं और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित उपायों पर विचार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
आईपीएल मुकाबलों में खूब चल रही सट्टेबाजी, पुलिस ने दो सटोरियों को किया गिरफ्तार
पकड़े गए व्यक्ति की मां ने कहा कि उसके बेटे का पटियाला के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।