महराजगंज में भी मिलेगा 10 रुपये में भरपेट भोजन, 'मां की रोटी' के लिए निचलौल में उमड़ रही भीड़

डीएन संवाददाता

महराजगंज के निचलौल क्षेत्र में चल रही 'मां की रोटी' से बड़ी संख्या में लोगों को भरपूर और लजीज भोजन मिल रहा है। यह कार्यक्रम अब जनपद चौक बाजार में भी शुरू होने वाला है। डाइनामाइट न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट में जानिये इस खास मुहिम के बारे में



महराजगंज: प्रदेश के 25 जिलों में 'मां फाउंडेशन' संस्था द्वारा गरीबों के लिए मात्र दस रूपए में तीन रोटी, सब्जी, दाल और चावल की थाली परोसी जा रही है। भरपूर भोजन की ये थाली 'मां की रोटी' कार्यक्रम के तहत परोसी जा रही है।

जरूरतमंद लोगों के लिए खास अभियान 

महराजगंज के जरूरतमंद लोग भी इस थाली का लुफ्त उठा रहे हैं। निचलौल में यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। जल्द ही चौक क्षेत्र व अन्य हिस्सों में भी यह कार्यक्रम शुरू किया जायेगा। इसकी वास्तविकता जांनने के लिये डाइनामाइट न्यूज की टीम निचलौल पहुंची। 

'दस रूपए में भरपूर भोजन'

निचलौल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने आकर्षक स्टॉल बनाकर मां की रोटी बैनर तले किचन और टेबल कुर्सियां लगाई गईं हैं। स्टॉल के ऊपर लगे बोर्ड पर 'दस रूपए में भरपूर भोजन' लिखा हुआ है। 

वरदान साबित हो रही रसोई

आकर्षक स्टॉल को देख यहां रिक्शा चालक, कूडा बीनने वाले, मजदूर, फुटपाथ पर रहने वाले, एंबुलेंस चालकों के अलावा हास्पिटल में आने वाले मरीज, उनके परिजन और जरूरतमंद के लिए यह मां की रोटी वरदान साबित हो रही है।

घर के सदस्य की तरह भोजन

डाइनामाइट न्यूज की टीम जब इस स्टॉल पर पहुंची तो स्टॉल को संचालिकर करने वाले घोडहवां निचलौल निवासी पिंटू कुमार समूह की तीन महिलाओं के साथ यहां आये गरीबों को घर के सदस्य की तरह भोजन परोसती दिखे।

प्रतिदिन 50 से 70 लोगों को भोजन

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में स्टॉल के संचालक पिंटू ने बताया कि वे प्रातः 11 बजे से भोजन परोसना शुरू करते है। प्रतिदिन 50 से 70 लोगों को भोजन कराने तक मां की रोटी कार्यक्रम जारी रहता है।

15 हजार से अधिक गरीब लाभान्वित

23 फरवरी 2023 से निचलौल में प्रारंभ इस रसोई से अब तक 15 हजार से अधिक गरीब लाभान्वित हो चुके हैं, इसका प्रतिदिन रजिस्टर भी दर्ज किया जाता है।

25 जिलों में संचालन

पिंटू कुमार बताते हैं कि मां फाउंडेशन एवं युवा परिवर्तन के पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के तहत मां की रोटी कार्यक्रम संचालित किया जाता है। इसमें समूह की कुल 13 महिलाओं में से 3-3 महिलाएं बदल बदलकर यहां सहयोग करती हैं। 25 जिलों में संचालित होने वाली मां की रोटी कार्यक्रम में निचलौल ने प्रथम स्थान अर्जित किया है।

अतिरिक्त दस रूपए में अतिरिक्त भोजन

संचालक का कहना है कि यहां परोसे जाने वाले भोजन में उच्च किस्म का आटा, दाल, मौसमी सब्जी, चावल, रिफाइन्ड का प्रयोग किया जाता है। पिंटू बताते हैं कि दस रूपए में तीन रोटी, एक-एक कटोरी दाल, सब्जी, चावल खाने में दिया जाता है। अगर किसी को अधिक चाहिए तो अतिरिक्त दस रूपए अदा करने होते हैं।

पैसे न होने पर भी प्रेम के साथ भोजन

अगर किसी के पास पैसे नहीं होते हैं तो उसे भी प्रेम के साथ भोजन करा दिया जाता है। बता दें कि पिंटू इसके अलावा नवंबर 2014 से बच्चों के अधिकार हनन पर चाइल्ड लाइन के माध्यम से उनकी मुखर आवाज भी बनते हैं।

गरीबों को यहां भी मिलेगी भोजन की सुविधा

पिंटू बताते हैं कि मां फाउंडेशन की फाउंडर मैडम ने महराजगंज जिले के चौक बाजार में मां की रोटी कार्यक्रम को शुरू करने की अनुमति दे दी है। इसके लिये एसडीएम ने मुख्यमंत्री को प्रपोजल भी भेज दिया है, जल्द ही यहां भी गरीबों को भोजन की सुविधा मिलनी प्रारंभ हो जाएगी।     










संबंधित समाचार