Site icon Hindi Dynamite News

भाईचारे और प्रेम के रंग से मनाएं होली का त्योहार: एसपी

बुधवार को समाजवादी पार्टी ने होली के पावन पर्व को देखते हुए कई इलाकों पर बैठक की और सभी से इसे प्रेम के साथ मनाने की अपील की हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भाईचारे और प्रेम के रंग से मनाएं होली का त्योहार: एसपी

प्रयागराज: बुधवार को समाजवादी पार्टी  के कई  नेताओं ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में, विभिन्न समुदाय के नागरिकों के साथ बैठक कर होली पर आपसी सौहार्द को बनाए रखने एवं किसी तरह की अफवाहों से बचने के लिए अपील की है। सपा के वर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन ने कहा है कि होली का त्योहार हमे आपसी भाईचारा एवं प्रेम का संदेश देता है। एक तरफ देश के वर्तमान हालात को देखते हुए हम समाजवादियों का दायित्व है कि आगामी पर्वों पर शांति व्यवस्था के साथ आपसी भाईचारा कायम करे, वहीं किसी भी व्यक्ति को समाज का माहौल खराब करने की इजाजत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: अमेठी में तेज रफ्तार का कहर, दो की मौत
सपा  के जिला प्रवक्ता नेता दान बहादुर सिंह मधुर ने रंगों के इस त्योहार पर केमिकल से बचने और प्राकृतिक रंगों के साथ होली मनाने की अपील की है। सैयद मो. अस्करी ने प्रशासन से होली के त्योहार पर समुचित पेयजल एवं चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति की मांग की हैं,और कहा की समाज के गणमान्य लोगों की जिम्मेदारी है कि कोई भी ऐसी स्थिति पैदा न होने दें, जिसमें समाज का माहौल खराब हो।

इस दौरान सैयद इफ्तिखार हुसैन, दानबहादुर सिंह मधुर, मो. अस्करी, संतलाल वर्मा, दिनेश यादव, आर. एन. यादव, राकेश यादव एडवोकेट, रतन सिंह, अब्बास नकवी, किताब अली, बच्चा पासी, औन जैदी, मो जैद, बंटी सिंह, रवींद्र यादव, युवराज सिंह, अखिलेश पाण्डेय, जय सिंह यादव, आदि मौजूद रहे।
 

Exit mobile version