गोंडा में युवक ने चाकू मारकर पत्‍नी की हत्‍या की, खुद पर भी ताबड़तोड़ किये कई वार

गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने चाकू मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद खुद पर भी ताबड़तोड़ कई वार कर आत्महत्या की कोशिश की । पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Updated : 30 May 2023, 6:42 PM IST
google-preferred

गोंडा: जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने चाकू मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद खुद पर भी ताबड़तोड़ कई वार कर आत्महत्या की कोशिश की । पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि मोहनपुर का निवासी राज कुमार (28) अपनी पत्नी आरती (25) के साथ एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को अपने ससुराल सिसवा (डलई पुरवा) आया था, इसी दौरान रात में किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई।

उन्‍होंने बताया कि अचानक राज कुमार ने चाकू निकालकर पत्नी के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद उसने उसी चाकू से खुद पर भी ताबड़तोड़ कई वार किए। एक साल पहले राज कुमार की शादी आरती (25) के साथ हुई थी।

एएसपी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरती के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल पति को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

तरबगंज के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज पाठक ने बताया कि पति-पत्नी के बीच आपसी कहासुनी के बाद यह घटना हुई है। पति की हालत नाजुक बनी हुई है। पाठक ने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

Published : 
  • 30 May 2023, 6:42 PM IST

Related News

No related posts found.