Site icon Hindi Dynamite News

बस्ती में दहेज में बाइक न मिलने पर विवाहिता को पीट कर घर से निकाला

बस्ती में शख्स ने दहेज में बाइक न मिलने पर विवाहिता को पीट-पीट कर घर से निकाल दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बस्ती में दहेज में बाइक न मिलने पर विवाहिता को पीट कर घर से निकाला

बस्ती: बस्ती में शख्स ने दहेज में बाइक न मिलने पर विवाहिता को पीट-पीट कर घर से निकाल दिया। शादी में दहेज में मोटरसाइकिल ना मिलने से ससुराल वालों वाले काफी नाराज थे जिसको लेकर ससुराल वालों ने विवाहित की पिटाई की तथा उसे घर से निकाल दिया।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुतबिक यह मामला बस्ती शहर के कटरा पतेलवा का है। जहां दहेज को लेकर शख्स ने अपनी पत्नी के साथ मार-पीट कर उसे घर से निकाल दिया। 

पीड़िता के मुताबिक साल 2020 में उसकी शादी नगर थाना क्षेत्र के पिपरा गौतम के निवासी शमशेर के साथ हुई थी शादी के बाद से ही लगातार उसे उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। 

पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपनी मां की तबीयत खराब होने पर अपने मायके गई थी। पुनः जब वह ससुराल पहुंची तो उसकी सास, ननद, देवर और पति ने उसके साथ मार पीट की।

सूचना के बाद बेटी की ससुराल पहुची उसकी मां और बहन को भी ससुराल वालों ने जमकर मारा-पीटा तथा सबको घर से खदेड़ दिया। 

मामले को लेकर जब वह नगर थाने पर पहुंची तो पुलिस ने भी कोई सख्त कार्यवाही नहीं की, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

Exit mobile version