श्रीलंका में पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने के लिए फौरी व दीर्घकालिक उपाय जरूरी: सनथ जयसूर्या

क्रिकेट के दिग्गज और श्रीलंका के पर्यटन दूत सनथ जयसूर्या का मानना है कि देश पिछले साल के अभूतपूर्व आर्थिक संकट से उबरने के लिए “सही रास्ते” पर है और कठिन समय से उबर जाएगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 July 2023, 7:19 PM IST
google-preferred

कोलंबो: क्रिकेट के दिग्गज और श्रीलंका के पर्यटन दूत सनथ जयसूर्या का मानना है कि देश पिछले साल के अभूतपूर्व आर्थिक संकट से उबरने के लिए “सही रास्ते” पर है और कठिन समय से उबर जाएगा।

अपनी तेजतर्रार खेल शैली और दमदार बल्लेबाजी के साथ एकदिवसीय मैचों के प्रारूप को वस्तुतः नया रूप देने वाले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कोलंबो में ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक विशेष बातचीत में देश और इसके लोगों में मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह वापसी के लिए मौजूद जुझारूपन की भावना का उल्लेख किया।

पिछले साल के सबसे खराब आर्थिक संकट के बाद द्वीपीय राष्ट्र के पर्यटन क्षेत्र में सुधार के संकेत दिख रहे हैं। श्रीलंका पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए “पिंच हिटिंग” (तेजतर्रार पारी) और “लंबी पारी” दोनों के एक अच्छे मिश्रण की जरूरत होगी।

विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के कारण कर्ज में डूबा द्वीप राष्ट्र 1948 में अंग्रेजों से आजादी के बाद से अपने सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

नकदी संकट से जूझ रहे श्रीलंका की विदेशी मुद्रा आय का मुख्य आधार पर्यटन क्षेत्र है। 2020 में कोविड-19 महामारी की शुरुआत ने पर्यटन क्षेत्र को गंभीर रूप से पंगु बना दिया और यह देश के आर्थिक संकट का एक प्रमुख कारण था।

हालांकि, द्वीपीय राष्ट्र संकट से उबरने और अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण के लिए व्यापक प्रयास कर रहा है।

पर्यटकों को लुभाने के लिए, कोलंबो ने श्रीलंका पर्यटन संवर्धन ब्यूरो (एसएलटीपीबी) के सहयोग से 6-8 जुलाई तक भारतीय यात्रा कांग्रेस 2023 की मेजबानी की। इसमें दावा किया कि वह “किसी भी चुनौती पर विजय पाने के लिए तैयार है”।

जयसूर्या ने कहा, “मुझे लगता है, हम (संकट से उबरने में) सही रास्ते पर हैं। यह करना होगा, और यह किया जाना चाहिए। एक राष्ट्र के रूप में, हमें आगे बढ़ना होगा और टीम श्रीलंका आगे बढ़ेगी।”

लगभग दो सप्ताह पहले 54 वर्ष के हुए पूर्व क्रिकेटर ने श्रीलंका पर्यटन ब्रांड एंबेसडर के रूप में ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएएआई) के 67वें वार्षिक सम्मेलन के हिस्से के रूप में आयोजित भारतीय यात्रा कांग्रेस के भव्य उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

पर्यटन क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए क्या करना होगा, इस सवाल का जवाब देते हुए जयसूर्या ने कहा, “ठीक है, इसके लिए पिंच हिटिंग और लंबी पारी दोनों के अच्छे मिश्रण की आवश्यकता होगी”। उन्होंने अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजना दोनों को संदर्भित करने के लिए क्रिकेट में प्रचलित शब्दावली का इस्तेमाल किया।

जयसूर्या को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआती ओवरों में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिये जाना जाता है।

 

Published : 

No related posts found.