Cyclone Yaas: बिहार में यास चक्रवात को लेकर हाई अलर्ट जारी, 26 जिलों में भारी बारिश-आंधी की चेतावनी

डीएन ब्यूरो

बंगाल की खाड़ी से उठे यास चक्रवात को लेकर बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यास चक्रवात के कारण राज्य के 26 जिलों में बारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास प्रचंड रूप लेता दिख रहा है। आज ओड़िशा-बंगाल के तटों से टकराने वाला यास चक्रवात देश के अन्य राज्यों में भारी तबाही मचा सकता है। इसके कारण कई क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान आने की आशंका जतायी जा है। बिहार में भी यास चक्रवात के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बिहार के अलावा उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग ने यास चक्रवात को लेकर बिहार के हाई अलर्ट जारी किया है। आईएमडी द्वारा जारी की गई चेतावनी के अनुसार यास चक्रवात के कारण बिहार के कम से कम 26 राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही ही तेज आंधी और तूफान भी इन क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है। चक्रवात के मद्देनजर बिहार के लोगों को एहतियात बरतने की सलाही दी जाती है।

यास चक्रवात के गंभीर और प्रचंड तूफान में बदलने के कारण ओडिशा-बंगाल के अलावा बिहार एवं झारखंड की भी कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। अलर्ट जारी होने के बाद यहां यास चक्रवात से सुरक्षा समेत बचाव के खास प्रबंध किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | बिहार में फिर प्रकृति का कहर, भारी बारिश और बिजली गिरने से अब तक 22 लोगों की मौत

बता दें कि यास चक्रवात गंभीर तूफान में तब्दील होता जा रहा है। यह ओड़िशा-बंगाल के तटों से टकराकर वहां भारी तबाही मचा सकता है। तूफान के टकराने के बाद तक करीब छह घंटे तक इसका असर रहेगा। यास के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। कोलकोता एयरपोर्ट को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। लाखों लोगों को तटीय क्षेत्रों से हटाकर सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया है।

ओडिशा में यास तूफान के कारण बालासोर समेत कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। दोपहर तक यह 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ ओडिशा के तट पर टकराएगा। यास के पहुंचने से पहले ओडिशा में भद्रक के धामरा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। तूफान यास के नजदीक आने के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के दिघा में समुद्र में लहरें उठ रही है।

यास चक्रवात तूफान की वजह से खराब हुए मौसम के कारण कोलकाता एयरपोर्ट से आज (बुधवार) सुबह 8:30 बजे से उड़ने वाली फ्लाइट्स को शाम 7:45 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। वहीं, भारतीय रेलवे ने ओडिशा-बंगाल की सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। 

यह भी पढ़ें | Cyclone Yaas update: चक्रवात यास ने दिखाया प्रचंड रूप, बंगाल-ओडिशा के तटों से टक्कर, तेज हवाओं संग आंधी-तूफान

यास तूफान के मद्देनजर कलकत्ता हाईकोर्ट ने 26 व 27 मई को सूचीबद्ध सभी मामलों की सुनवाई रद्द कर दी है।










संबंधित समाचार