Maharajganj: अवैध रूप से चलने वाले हॉस्पिटल, पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कसा शिकंजा, ऑपरेशन थिएटर हुआ सील
महराजगंज जिले में अवैध रूप से चलने वाले हॉस्पिटल, पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटरों की मनमानी को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घुघली में छापेमारी की जिसके तहत ऑपरेशन थिएटर सील किए गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंजः जिले में अवैध तरीके से चलने वाले हॉस्पिटल, पैथालॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटरों की मनमानी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिकंजा कस दिया है। गुरुवार और शुक्रवार को टीम ने घुघली में छापेमारी की जिसके तहत सख्त कार्रवाई की गई।
सदर एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घुघली बैकुंठी पुल नहर पर स्थित एक अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर को गुरुवार को सील कर दिया है और उसके दूसरे रोज शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने घुघली में अवैध रूप से खुलेआम चल रहे हॉस्पिटल और पैथालॉजी सेंटर पर छापेमारी की। जहां नौरंगिया रोड स्थित हॉस्पिटल पर जांच के उपरांत वहां पर कोई वैध कागजात न मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हास्पिटल का ऑपरेशन थियेटर को सील कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत, संचालक और डॉक्टर फरार
प्रोविंशियल पैथालॉजी पर एक एलटी मिला लेकिन पैथोलॉजी सेंटर का रेजिस्ट्रेशन का कोई कागजात न मिलने के पर टीम ने बन्द करा दिया। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आई0 अंसारी के नेतृत्व में टीम ने पाया की नौरंगिया रोड पर स्थित हास्पिटल अवैध रूप से संचालित है। यहां पर कोई चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित नहीं था।
हॉस्पिटल में एक मरीज माला पत्नी रामसूचित रामपुर खुर्द जुड़ावन छपरा जनपद कुशीनगर भर्ती थी जिनका बच्चेदानी का आपरेशन किया गया था। मौके पर हॉस्पिटल में गोलू यादव पुत्र जयराम यादव कोटवा बाजार नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर और मृत्युंजय कुशवाहा मिले। हॉस्पिटल अपंजीकृत पाए जाने की दशा में ओटी कक्ष को तत्काल सील कर संचालक के विरुद्ध घुघली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: करंट की चपेट में आने से 16 वर्षीय बच्चे की मौत, एक घायल
इसके अलावा एसडीएम सदर ने घुघली क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड मशीन पकड़ा गया था, जिसको घुघली थाने में सील बंद कर जब्त कराने के उपरांत संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया की घुघली क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की आगे की छापेमारी चलती रहेगी। अवैध अस्पताल की लिस्टिंग की जा रही है और जो भी बिना पंजीकरण के अवैध अस्पताल अवैध पैथालॉजी और अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।