गैर-कानूनी ढंग से मंगाई गई 55 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट बरामद

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सीमा शुल्क (निवारक) अधिकारियों ने तलाशी में 55.23 लाख रुपये मूल्य की 5.48 लाख से अधिक विदेशी सिगरेट बरामद की हैं जिनके पैकेट पर अनिवार्य सचित्र स्वास्थ्य चेतावनी मौजूद नहीं थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

गैर-कानूनी ढंग से मंगाई गई 55 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट बरामद
गैर-कानूनी ढंग से मंगाई गई 55 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट बरामद


नयी दिल्ली: दिल्ली सीमा शुल्क (निवारक) अधिकारियों ने तलाशी में 55.23 लाख रुपये मूल्य की 5.48 लाख से अधिक विदेशी सिगरेट बरामद की हैं जिनके पैकेट पर अनिवार्य सचित्र स्वास्थ्य चेतावनी मौजूद नहीं थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इन सिगरेट पैकेट को सीमा शुल्क की चोरी करते हुए देश में अवैध रूप से आयात करने या तस्करी करने की आशंका है। इन पैकेट की 'सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (पैकेजिंग और लेबलिंग) संशोधन नियम, 2022' का उल्लंघन करते हुए घरेलू बाजार में आपूर्ति की जा रही थी।

यह भी पढ़ें | कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा

मंत्रालय ने कहा, 'एक खुफिया सूचना के आधार पर सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्त कार्यालय, दिल्ली के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को तलाशी ली और लगभग 55.23 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मूल की 5,48,800 लाख सिगरेट बरामद कीं।'

इस दौरान प्लेटिनम सेवन, डेविडऑफ़, डनहिल और मोंड जैसे ब्रांड की सिगरेट बरामद की गई हैं। बरामद सिगरेट के पैकेट पर अनिवार्य सचित्र स्वास्थ्य चेतावनी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में इस जानलेववा प्रतिबंधित आइटम के 33 बंडल बरामद, अब तक सात लोग गिरफ्तार

मंत्रालय ने कहा कि जांच के दौरान एक आरोपी को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के उल्लंघन के लिए गिरफ्तार किया गया जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।










संबंधित समाचार