महराजगंज में अवैध खनन जोरो पर, खनन अधिकारी, तहसील प्रशासन की सक्रियता पर उठे सवाल

जनपद में खनन माफियाओ का आतंक इस कदर है की बालू खनन जोरो पर है। खनन माफियाओं के इस कारगुजारी से जनपद के खनन अधिकारी और तहसील प्रशासन के कार्य सवालो के घेरे में है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 12 February 2024, 10:53 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में खनन माफिया इस कदर हावी है की प्रशासन की भी कुछ नही समझ रहे है और नदियों की कोख सुनी करने में लगातार लगे हुए है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौतनवा तहसील के सोनपिपरी सिंहपुर रोहिन नदी के घाट जिला प्रशासन द्वारा मात्र 35 डिसमिल का पट्टा किया गया है लेकिन पट्टे से अधिक भूमि पर अवैध बालू खनन कराया जा रहा है। 

 विरोध के बाद भी धड़ल्ले से जारी है अवैध खनन

 वीडियो में देख सकते है की जनपद में नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाको की नदियों में खनन माफियाओं द्वारा किस कदर दर्जनों ट्रेक्टर ट्राली लेकर दिनदहाड़े धड़ल्ले से बेखौंफ नदी के घाट पर पट्टा से अधिक जगहो पर माफियाओं द्वारा खनन किया जा रहा है।

इस अवैध खनन को देखते हुए ग्रामीण लगातार विरोध भी करते रहे है लेकिन नौतनवा तहसील प्रशासन और जनपद के खनन अधिकारी खनन रोकने में असफल है जिससे इनके कार्य प्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है।

Published : 
  • 12 February 2024, 10:53 AM IST

Related News

No related posts found.