धनबाद में बड़ा हादसा, अवैध खनन के दौरान धंसी कोयला खदान, 13 लोगों की दबकर मौत, कई लोग दबे

धनबाद से एक बड़े हादसे की खबर हैं। धनबाद में कोयले की अवैध खदान धंसने से 13 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 February 2022, 2:53 PM IST
google-preferred

निरसा: झारखंड के धनबाद से बड़े हादसे की खबर है। यहां निरसा क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान 13 लोगों की खदान दबने से मौत हो गई। इस दर्दनाका हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस पर मामले में लीपापोती करने के आरोप लगाये जा रहे हैं। मौक पर राहत और बचाव का कार्य जारी है।

जानकारी के अनुसार धनबाद के निरसा इलाके मे अवैध कोयला उत्खनन के के दौरान तीन अलग अलग हादसे हुए, इन हादसों में 9 लोगों की दबने से मौत हो गई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस मौत की संख्या और वजह के बारे में कुछ भी बोलने से मना कर रही है।

पहला हादसा निरसा थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर ओसीपी का है। यहां अवैध कोयला उत्खनन के दौरान तीन लोगो की मौत चाल धंसने से हो गई वही पांच लोगो के अब भी दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। दूसरी घटना निरसा थाना क्षेत्र के कपासरा कोलियरी के समीप का है जहां अवैध उत्खनन के दौरान भी कुछ लोगों के दबकर मौत और दो की घायल होने की बात सामने आ रही है।

तीसरी घटना पांचेत ओपी क्षेत्र के बसंतिमाता कोलियरी के सीपैच के समीप का है जहां तीन लोगो की दब कर मौत हो गई है। इन तीनों हादसों में कुल 13 लोगों की मौत हो गई है। कुछ के अब भी दबे होने की आशंका जतायी जा रही है।

Published : 
  • 1 February 2022, 2:53 PM IST

Related News

No related posts found.