IIT Jobs: आईआईटी रोपड़ में निकली Assistant Professor की भर्ती, लास्ट डेट नजदीक

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2025, 4:02 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आईआईटी में भविष्य बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशी का मौका है। आईआईटी रोपड़ ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है, जो उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (iitrpr.ac.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन तिथि 
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।

इन पदों पर होगी भर्ती
 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रोपड़ ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) के क्षेत्र में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकाली है।

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, सेमिनार अटेंडिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थी इस भर्ती से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए आईआईटी रोपड़ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज
आईआईटी रोपड़ ने स्पष्ट किया है कि इस भर्ती के लिए ईमेल या हार्ड कॉपी के माध्यम से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को आवेदन के समय अपनी बीटेक, एमएससी, पीएचडी आदि की मार्कशीट और डिग्री की पीडीएफ फाइल अपलोड करनी होगी।

पात्रता मानदंड
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-I पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पीएचडी की डिग्री के साथ अच्छा एकेडमिक रिकॉर्ड होना आवश्यक है। बीटेक, सीएसई, ईई, ईसीई, मैथ और कंप्यूटरिंग, बीएससी, एमएससी, कंप्यूटर साइंस, एआई एंड एमएल, और डाटा साइंस के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, आवेदकों के पास न्यूनतम 3 साल का शिक्षण अनुभव होना जरूरी है।