आईजी ज़ोन मोहित अग्रवाल के सख्त निर्देश, पुलिसकर्मी हर वक्त खुद को तैयार रखें

महराजगंज में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में आईजी ज़ोन मोहित अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों को हर परिस्थिति में तैयार रहने का निर्देश दिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 August 2017, 7:54 PM IST
google-preferred

महराजगंज: महराजगंज में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में आये आई. जी. ज़ोन मोहित अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि किसी अपराधी या संवेदनशील जगहों पर जायें तो पूरी तरह से मजबूत और अपने आप को तैयार रख कर जायें, ताकि वहां कुछ भी हो जाने पर गोली का जवाब गोली से दिया जा सके।

कानून व्यवस्था की बैठक में आईजी मोहित अग्रवाल

अपने मातहतों के साथ बैठक में आईजी मोहित अग्रवाल ने निर्देश दिया की सभी थानेदार, चौकी इंचार्ज अपने नाम का विजिटिंग कार्ड छपवा के जनता में बांटे और अपने -अपने हल्के में रोज जाये ताकि जनता उनको पहचान सके। एसपी महराजगंज को भी निर्देश दिया कि ऑपरेशन मुलाकात चला कर रोज जनता से मिलकर उनके अन्दर विश्वास पैदा करें और जनता से सम्मान से पेश आये ताकि पुलिस और जनता के बीच की दूरी मिट सके।

No related posts found.