‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ जानने के लिए दर्शकों को देने होंगे 2400 रुपए

अगर आप भी थियेटर में बाहुबली 2 देखना चाहते है तो अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाइए। जी हां अगर आपको यह फिल्म लक्ज़री में देखनी हैं तो आपकी जेब पर 2400 रुपये का फटका लगेगा।

Updated : 26 April 2017, 4:52 PM IST
google-preferred

मुंबई: हर कोई जानना चाहता हैं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा अगर आप भी ऐसा चाहते हैं तो आपको इसका जवाब मिल जायेगा लेकिन इसके लिए आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म देखने के लिए आपको 1 टिकट के लिए 2400 रुपए खर्च करने होंगे। एस एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2'  28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

बाहुबली-2' के लग्जरी टिकट 2400 रुपये तक में बिक रहे हैं। लोग इस फिल्म के लिए इतने पैसे चुकाने को भी तैयार हैं। 2 दिन के बाद फिल्म 'बाहुबली 2' रिलीज होने वाली है। खास बात यह है कि इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड बना लिए हैं।

बाहुबली द कनक्लूजन भारत की लगभग 6500 स्क्रीन पर रिलीज होगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म कलेक्शन के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ेगी और भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनेगी।

Published : 
  • 26 April 2017, 4:52 PM IST

Related News

No related posts found.