Road Safety Drive: महराजगंज में यातायात नियमों के उल्लंघन पर गुलाब के फूल, जानिये इस खास ड्राइव के बारे में

महराजगंज जनपद मेें यातायात नियमों के पालन में जनता रूचि नहीं ले रही है इसको लेकर यातायात पुलिस ने अब नायाब तरीका खोज निकाला है। 19 बिंदुओं पर फोकस करने के एसपी ने निर्देश भी दिए हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 March 2024, 6:31 PM IST
google-preferred

महराजगंजः यातायात पुलिस और डेंजर्स एडवेंचर्स अंतर्वेद भारत टीम के सदस्यों द्वारा गुरुवार को सक्सेना चौराहे पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। दो पहिया वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट लगाए जा रहे थे।

यातायात (Transportation) नियमों का उल्लंघन करने पर 117 वाहनों का चालान किया गया। कुछ लोगों को गुलाब (Rose) के फूल देकर यातायात नियमों (Rules) के पालन करने का अनुरोध किया गया। 

सक्सेना चौराहे पर चेकिंग अभियान

19 बिंदुओं पर रहा फोकस
सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय पर एसपी के निर्देशानुसार कुल 19 बिंदु यातायात पालन के लिए बनाए गए हैं। निम्न बातों को ध्यान में रखना है- ट्रैफिक नियमों का पालन करें, हार्न बजाना निषेध वाले स्थानो पर हार्न न बजाये, साईकिल निषेध वाले स्थानो पर साईकिल का प्रयोग न करें, वाहन चलाते समय मोबाइल (Mobile) का प्रयोग कदापि न करें सहित कुल 19 बिंदु यातायात पालन के लिए बनाए गए हैं।

शराब पीकर वाहन न चलायें, सिर सलामत तो सब सलामत, बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, दो पहिया वाहन (Vehicle) चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें सहित ऐसे 19 बिंदु यातायात पालन के लिए जारी किये गए हैं।