बृजमनगंज क्षेत्र में जाने की सोच रहें हैं तो सावधान, मोबाइल नेटवर्किंग की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं में रोष, जरूरी कामों को करने में उठानी पड़ रही परेशानियां

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज क्षेत्र में उपभोक्ताओं को मोबाइल नेटवर्किंग समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। इससे आजिज आकर नागरिक काफी गुस्से में हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मोबाइल टावर
मोबाइल टावर


बृजमनगंज (महराजगंज): नगर पंचायत बृजमनगंज समेत क्षेत्र के नयनसर के सोनौली, शिवपुर मिश्रौलिया, वुजरौलिया,  समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जिओ के  नेटवर्क की समस्या से लोग आजिज आ चुके हैं। 
फ़ोन करने के साथ  इंटरनेट इस्तेमाल करने  में  मोबाइल धारकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

नगर पंचायत बृजमनगंज में  जिओ, एयरटेल समेत अन्य कंपनियों के नेटवर्क की समस्या बद से बदतर हो गयी जिसको लेकर उपभोक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है।  

मोबाइल धारकों ने बताया कि नेटवर्क की समस्या को लेकर सिम को एक से दूसरे कंपनी में पोर्ट कराया गया, मगर फिर भी समस्या बनी हुई है।

बताते चलें  कि  जिओ, एयरटेल आदि नम्बरों से कॉलिंग के साथ इंटरनेट चलाने में प्रतिदिन समस्या हो रही है।  

बिजली कटने के बाद नेटवर्क की समस्या डबल हो जाती है। जिससे लोगों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।

लोग बैंक से लेकर पोस्ट आफिस तथा जनसेवा केंद्रों का सर्वर नहीं चलने से आम नागरिक व उपभोक्ता घंटों लाइन में खड़े हो कर, इंतजार कर मायूस होकर लौट जा रहे हैं।

कुछ लोगों ने अपनी परेशानियां डायनामाइट न्यूज पर साझा किया है।










संबंधित समाचार