Site icon Hindi Dynamite News

Technology: अगर आपके पास भी है ये फोन तो हो जाएं सावधान, नए साल से आपके फोन में काम नहीं करेगा Whatsapp

1 जनवरी यानी कल से कई फोन में WhatsApp काम करना बंद कर देगा। अगर आपके पास भी ये फोन है तो सावधान हो जाएं। यहां देखें पूरी लिस्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Technology: अगर आपके पास भी है ये फोन तो हो जाएं सावधान, नए साल से आपके फोन में काम नहीं करेगा Whatsapp

नई दिल्लीः नए साल में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को लेकर एक बड़ा बदलाव होने वाला है। जिसके अनुसार कुछ फोनों में वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। 1 जनवरी, 2021 मतलब कल से अपने ऐप में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। वॉट्सऐप कई स्मार्टफोन्स में काम नहीं करेगा। इसलिए एक बार लिस्ट देख लें।

iOS 9 और एंड्रॉयड 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम से नीचे के स्मार्टफोन में वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। ऐपल के iPhone 4, iPhone 4S, iPhone 5, iPhone 5S, iPhone 6, और iPhone 6S को ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 9 से अपडेट करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 6S, 6 Plus, और iPhone SE पहली जेनरेशन के आईफोन हैं, जिन्हें iOS 14 से अपडेट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें HTC Desire, LG Optimus Black, Motorola Droid Razr, Samsung Galaxy S2 जैसे मॉडल भी शामिल हैं।

इस असुविधा से बचने के लिए अपने स्मार्टफोन को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्ट में अपग्रेड करें। iPhone यूजर्स को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को iOS 9 या उससे ऊपर में अपग्रेड करना होगा। 

Exit mobile version