Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज के किसानों से बड़े पैमाने पर वसूली, डीएम दरबार पहुंचा केस, जानिये हैरान करने वाला मामला

महराजगंज जनपद में किसान अपनी धान बेचने को लेकर काफी परेशान है। कंप्यूटराइज खतौनी के नाम पर अधिकारी पैसों की मांग कर रहे है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज के किसानों से बड़े पैमाने पर वसूली, डीएम दरबार पहुंचा केस, जानिये हैरान करने वाला मामला

महराजगंज: किसानों की समस्याएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब किसान अपने धान की खरीद को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर है। नौतनवा तहसील स्थित धान क्रय केंद्र पर पहुंचे किसान शैलेन्द्र कुमार सिंह निवासी सिंहपुर कला से एसएमआई ने कंप्यूटराइज खतौनी न होने के बदले प्रति कुंतल पीछे 100 रुपए की मांग कर डाली है। अब मामला जिलाधिकारी तक पहुंच गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार किसान शैलेन्द्र कुमार सिंह और उनके भाई का लगभग 500 कुंतल धान क्रय केंद्र पर देना है। लेकिन इनके पास ऑनलाइन खतौनी न होने के कारण एसएमआई इनका धान तौल करने के लिए पैसों की मांग कर रहे है।

पीड़ित किसान का कहना है कि जो गांव चकबंदी में चले जाते है, उस गांव का खतौनी ऑनलाइन नहीं मिलता है बल्कि चकबंदी विभाग के लोग हाथ से बना के देते है। जबकि पीड़ित को किसान द्वारा चकबंदी विभाग द्वारा जारी किया हुआ खतौनी साथ लेकर गए थे।

अब पीड़ित का आरोप है कि एसएमआई द्वारा बोला गया कि यदि कंप्यूटराइज खतौनी नहीं है तो आप को कुंतल पीछे 100 रुपए देने होंगे। जिससे किसान क्षुब्ध होकर जिलाधिकारी के पास न्याय की गुहार लगाई है और बोला है कि यदि हमारी धान तौल नहीं किया गया तो हम बिचौलिए को औने पौने दामों पर बेचने को मंजूर हो जाएंगे।

Exit mobile version