अगर निमंत्रण मिला तो राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लूंगा: सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि उन्हें अयोध्या में जनवरी में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया जाता है तो वह इसमें शामिल होंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 December 2023, 4:17 PM IST
google-preferred

रांची:  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि उन्हें अयोध्या में जनवरी में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया जाता है तो वह इसमें शामिल होंगे।

सोरेन ने कहा कि उन्हें अभी तक समारोह के लिए निमंत्रण-पत्र नहीं मिला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अभी तक राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण नहीं मिला है, लेकिन यदि मुझे मिलेगा तो मैं समारोह में जाऊंगा।’’

वह राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

सोरेन ने कहा कि वह धार्मिक व्यक्ति हैं और मंदिरों तथा गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थलों पर जाते हैं।

उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘कोई भी सच छिपाकर नहीं रख सकता। पूरा देश देख रहा है। मुझे कुछ नहीं कहना।’’

सोरेन कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए हाल में ईडी के छठे समन पर उसके सामने पेश नहीं हुए थे।

सोरेन ने कहा कि सरकार ने चार साल पूरे कर लिए हैं लेकिन विपक्ष राज्य में झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार के आने के बाद से ही उसे अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम आदिवासी हैं लेकिन मूर्ख नहीं हैं। हम जानते हैं कि विपक्ष से कैसे निपटना है।’’

 

Published : 
  • 28 December 2023, 4:17 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement