न्याय नही मिला तो Suicide कर लूंगी, सपा नेता ने कहा मेरा आखिरी Facebook Live

उत्तर प्रदेश के आगरा में समाजवादी पार्टी से मेयर पद चुनाव लड़ चुकी जूही प्रकाश ने लाइव वीडियो जारी करके सनसनी मचा दी जिसमे उन्होने सुसाइड करने की धमकी दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 December 2024, 2:37 PM IST
google-preferred

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में समाजवादी पार्टी से मेयर पद चुनाव लड़ चुकी जूही प्रकाश ने लाइव वीडियो जारी करके सनसनी मचा दी जिसमे उन्होने सुसाइड करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि ‘ये मेरा आखिरी लाइव है। मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं सुसाइड कर लूंगी।’ जूही का आरोप है कि उनके पति ने उनके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्व मेयर प्रत्याशी का फेसबुक लाइव वीडियो वायरल हो रहा है। 6 मिनट 16 सेकंड के इस वीडियो में जूही ने पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं। वीडियो में वह कह रही हैं ‘लगातार मेरा मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। क्या किसी भी इंसान को न्याय तब मिलता है, जब वह आत्महत्या कर लेता है। कैसे न्याय मिलेगा?’ उन्होंने कहा है कि ‘पुलिस ठंडी पड़ी हुई है। कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। क्या कार्रवाई तब होगी जब मैं सुसाइड कर लूंगी?’

जूही प्रकाश ने बताया कि योगेंद्र प्रताप के परिवार वाले रसूख वाले हैं। बड़े भाई जीएसटी में बड़े अधिकारी हैं। बहन आबकारी में इंस्पेक्टर है। पैसे और रुतबे का इस्तेमाल करके योगेंद्र ने उसका और परिवारवालों का सामाजिक उत्पीड़न किया है। सोशल मीडिया के अकाउंट्स पर वह उसे प्रॉस्टिट्यूट जैसे शब्द लिखकर उसे बदनाम कर दिया है। इस बारे में वह लगातार मामले की जांच कर रही विवेचक सब इंस्पेक्टर रेखा को बताया मगर वह उसके केस को कमजोर करने में लगी हैं। आरोप है कि रेखा ने अभी तक उनके मामले में नामजद लोगों के बयान तक नहीं लिए हैं।

यूपीएससी की तैयारी में हुई थी मुलाकात

जूही प्रकाश ने बताया कि योगेंद्र प्रताप से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। करीब 7 साल पहले दोनों यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान सोशल मीडिया के जरिए दोनों में बातचीत होने लगी और दोस्ती नजदीकियों में बदल गई। जूही प्रकाश ने अपने हाथ पर योगेंद्र के नाम का टैटू भी बनवा लिया था।

जूही का कहना है कि जब वह 2023 में मेयर का चुनाव लड़ रही थी तो उसके ससुराल वालों को लालच था कि अगर वह मेयर बन जाएगी तो उनके बहुत काम आएगी। मगर वह चुनाव हार गई। इसके बाद बड़ी मुश्किल से उसकी शादी योगेंद्र से हो सकी। अब योगेंद्र ने जूही के खिलाफ तलाक की अर्जी कोर्ट में दी है।

Published : 
  • 26 December 2024, 2:37 PM IST