COVID-19 News in India: आइसीएमआर का दावा, कोरोना वायरस के डबल म्यूटेंट रूप पर भी कारगर है कोवैक्सीन
देश में कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते खतरे के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। ICMR ने ये दावा किया है कि भारत में बनी स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन कोरोना वायरस के विभिन्न वैरियंट्स के खिलाफ भी असरदार है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः देश में कोरोना की दूसरी लहर अपने पैर पसार रही है। इस बीच एक अच्छी खबर आई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने अपने एक शोध में ये पाया है कि भारत में बनी पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन कोरोना वायरस के विभिन्न वैरियंट्स के खिलाफ असरदार है।
ICMR study shows #COVAXIN neutralises against multiple variants of SARS-CoV-2 and effectively neutralises the double mutant strain as well. @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #IndiaFightsCOVID19 #LargestVaccineDrive pic.twitter.com/syv5T8eHuR
यह भी पढ़ें | Corona Vaccine: भारत में कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल पर आज आ सकता है बड़ा फैसला, जानिए यहां
— ICMR (@ICMRDELHI) April 21, 2021
आईसीएमआर ने ट्वीट किया- आईसीएमआर का अध्ययन दिखाता है कि कोवैक्सीन सार्स-सीओवी-2 के विभिन्न प्रकारों को निष्प्रभावी करता है और दो बार परिवर्तित किस्मों के खिलाफ भी प्रभावी रूप से काम करता है। आईसीएमआर ने कहा कि संस्थान दो बार उत्परिवर्तन कर चुके बी.1.617 सार्स-सीओवी-2 प्रकार को भी संवर्धित करने में कामयाब रहा है। वायरस का यह प्रकार भारत के कुछ क्षेत्रों और कई अन्य देशों में पाया गया है। कोवैक्सीन वायरस के इस प्रकार को भी निष्प्रभावी करने में सफल रही है।
ICMR study shows COVAXIN neutralises against multiple variants of SARS-CoV-2 and effectively neutralises the double mutant strain as well: Indian Council of Medical Research (ICMR) #COVID19@ICMRDELHI pic.twitter.com/Vz1zUPEpre
यह भी पढ़ें | COVID-19 News in India: देश में टूटे कोरोना का सारे रिकॉर्ड, जानिए पिछले 24 घंटे के ताजा आंकड़े
— Dynamite News (@DynamiteNews_) April 21, 2021
भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को भारत में और कई अन्य देशों में कोविड-19 के इलाज के लिए आपातकालीन प्रयोग के लिए अधिकृत किया गया था।