COVID-19 News in India: आइसीएमआर का दावा, कोरोना वायरस के डबल म्यूटेंट रूप पर भी कारगर है कोवैक्सीन

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते खतरे के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। ICMR ने ये दावा किया है कि भारत में बनी स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन कोरोना वायरस के विभिन्न वैरियंट्स के खिलाफ भी असरदार है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन (फाइल फोटो)
कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना की दूसरी लहर अपने पैर पसार रही है। इस बीच एक अच्छी खबर आई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने अपने एक शोध में ये पाया है कि भारत में बनी पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन कोरोना वायरस के विभिन्न वैरियंट्स के खिलाफ असरदार है।  


आईसीएमआर ने ट्वीट किया- आईसीएमआर का अध्ययन दिखाता है कि कोवैक्सीन सार्स-सीओवी-2 के विभिन्न प्रकारों को निष्प्रभावी करता है और दो बार परिवर्तित किस्मों के खिलाफ भी प्रभावी रूप से काम करता है। आईसीएमआर ने कहा कि संस्थान दो बार उत्परिवर्तन कर चुके बी.1.617 सार्स-सीओवी-2 प्रकार को भी संवर्धित करने में कामयाब रहा है। वायरस का यह प्रकार भारत के कुछ क्षेत्रों और कई अन्य देशों में पाया गया है। कोवैक्सीन वायरस के इस प्रकार को भी निष्प्रभावी करने में सफल रही है।


भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को भारत में और कई अन्य देशों में कोविड-19 के इलाज के लिए आपातकालीन प्रयोग के लिए अधिकृत किया गया था। 










संबंधित समाचार