ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक का लाभ 34 प्रतिशत बढ़कर 8,312 करोड़ रुपये हुआ

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ एकल आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 8,312 करोड़ रुपये हो गया।

Updated : 21 January 2023, 5:24 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ एकल आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 8,312 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि पिछली तिमाही में शुद्ध ब्याज आय बढ़ने से उसके लाभ में बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 6,194 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 33,529 करोड़ रुपये हो गई जबकि दिसंबर 2021 की तिमाही में यह 27,069 करोड़ रुपये रही थी।

अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 34.6 प्रतिशत बढ़कर 16,465 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 12,236 करोड़ रुपये थी।

बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन भी एक साल पहले के 3.96 प्रतिशत से सुधरकर पिछली तिमाही में 4.65 प्रतिशत हो गई।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 3.07 प्रतिशत हो गई जो एक साल पहले 4.13 प्रतिशत थी। शुद्ध एनपीए भी साल भर पहले के 0.84 प्रतिशत से बेहतर होकर 0.55 प्रतिशत पर आ गया।

वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का एकीकृत लाभ 34.5 प्रतिशत बढ़कर 8,792 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 6,536 करोड़ रुपये था।

Published : 
  • 21 January 2023, 5:24 PM IST

Related News

No related posts found.