मेलबर्न: भारतीय क्रिकेट टीम को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार से भारत की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत की अपनी स्थिति
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल की अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। टीम ने अब तक 16 मैचों में 10 जीत और चार हार के बाद 118 अंक जुटाए हैं, और उसका अंक प्रतिशत 61.46 हो गया है। ऑस्ट्रेलिया इस समय दूसरे स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है।
भारत तीसरे स्थान पर खिसका
भारत को इस मैच से पहले फाइनल में पहुंचने की मजबूत संभावना थी, लेकिन हार के बाद वह तीसरे स्थान पर खिसक गया। भारतीय टीम ने अब तक 18 मैचों में नौ जीत और सात हार के साथ 114 अंक हासिल किए हैं। भारत का जीत प्रतिशत 52.78 रह गया है, जो ऑस्ट्रेलिया के 61.46 प्रतिशत से काफी कम है।
अभी टूटी नहीं है उम्मीद
हालांकि, भारत के लिए फाइनल खेलने की उम्मीद अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। टीम इंडिया को सिडनी में तीन जनवरी से शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। इसके साथ ही भारत को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराए।
सिडनी में 'करो या मरो' की स्थिति
सिडनी में होने वाला आखिरी टेस्ट मैच भारत के लिए 'करो या मरो' की स्थिति जैसा है। टीम को अपनी फाइनल की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए दमदार प्रदर्शन करना होगा। इसके अलावा श्रीलंका के चमत्कार की भी जरूरत होगी।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

