‘‘मैं आपके प्यार का मुरीद हूं’’ : 58वें जन्मदिन पर प्रसंशकों से बोले शाहरुख खान

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने उनके 58वें जन्मदिन पर उनके घर के बाहर एकत्रित हुए सैकड़ों प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘‘मैं महज एक अभिनेता हूं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 November 2023, 1:47 PM IST
google-preferred

मुंबई:  बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने उनके 58वें जन्मदिन पर उनके घर के बाहर एकत्रित हुए सैकड़ों प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘‘मैं महज एक अभिनेता हूं।’’ अभिनेता अपने आवास 'मन्नत' से बाहर आए और उनकी एक झलक पाने को बेताब प्रशंसकों का इतने प्रेम व स्नेह के लिए शुक्रिया अदा किया।

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहरुख के बांद्रा स्थित घर ‘मन्नत’ के बाहर सैंकड़ों प्रशंसक एकत्रित नजर आ रहे हैं।

अभिनेता ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। वह आवास से बाहर आए, हाथ जोड़े, ‘फ्लाइंग किस’ किया और फिर अपने लोकप्रिय अंदाज में बाहें फैला कर उन्होंने प्रशंसकों का अभिवादन किया।

फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ से दमदार वापसी करने वाले अभिनेता ने अपने प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक संदेश भी लिखा।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह अविश्वसनीय है कि आप में से इतने सारे लोग यहां देर रात मुझे शुभकामनाएं देने आए। मैं महज एक अभिनेता हूं। मुझे इससे ज्यादा खुशी किसी और चीज से नहीं मिलती कि मैं आपका थोड़ा मनोरंजन कर सकूं। मैं आपके प्यार का मुरीद हूं। मुझे आप सभी का मनोरंजन करने का मौका देने के लिए धन्यवाद।’’

 

No related posts found.