Rahul Gandhi: तेलंगाना यात्रा पर पहुंचे राहुल गांधी ने जेल में बंद छात्रों से की मुलाकात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां चंचलगुड़ा जेल में बंद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संघ (एनएसयूआई) के नेताओं से शनिवार को मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 May 2022, 6:48 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां चंचलगुड़ा जेल में बंद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संघ (एनएसयूआई) के नेताओं से शनिवार को मुलाकात की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दो दिन की तेलंगाना यात्रा पर हैं।

राहुल गांधी ने एनएसयूआई के नेताओं से बात की। इन नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार करके रिमांड पर जेल भेज दिया था। उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसन में श्री गांधी से मिलने की इजाजत विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा नहीं दी गयी थी।

इसी के खिलाफ जब एनएसयूआई के छात्र प्रदर्शन कर रहे थे तो संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बालमूरी वेंकट के साथ 17 अन्य कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

राहुल गांधी के साथ सीएलपी के नेता भाटी विक्रमार्का और अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी जेल प्रशासन से इजाजत मिलने के बाद एनएसयूआई के नेताओं के साथ मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये और  राहुल गांधी की यात्रा को देखते हुए जेल में सामान्य तौर पर कैदियों की उनके परिजनों के साथ होने वाले मुलाकात सत्र को रोक दिया गया। जेल के लिए निकलने से पहले राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दामोदरन संजीवईया की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

राहुल गांधी तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) कार्यालय गांधी भवन में टीपीसीसी की विस्तृत कार्यकारी समिति से मुलाकात करेंगे। राज्य की अपनी पहली यात्रा के पहले दिन राहुल गांधी ने वारंगल में शु्क्रवार को एक बड़ी किसान रैली को सम्बोधित किया और सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के साथ किसी तरह के गठबंधन की संभावनाओं को खारिज कर दिया। (वार्ता)

Published : 
  • 7 May 2022, 6:48 PM IST

Related News

No related posts found.