Hyderabad: नामपल्ली में बहुमंजिला अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, छह लोगों की मौत

हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में सोमवार को एक बहुमंजिला अपार्टमेंट परिसर में भीषण आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 November 2023, 1:55 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में सोमवार को एक बहुमंजिला अपार्टमेंट परिसर में भीषण आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि आग इमारत के भूतल में लगी जहां रसायनों से भरे कुछ ड्रम रखे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि इमारत से अब तक 21 लोगों को बाहर निकाला गया है। उन्होंने बताया कि 10 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से छह लोगों की मौत हो गई।

अधिकारी ने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर कहा कि संभवत: उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई होगी।

पुलिस ने बताया कि दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

Published : 
  • 13 November 2023, 1:55 PM IST

Related News

No related posts found.