हैदराबाद एफसी ने विंगर माकन चोथे से किया करार, जानिये पूरे अनुबंध के बारे में

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम हैदराबाद एफसी ने भारतीय खिलाड़ियों के अपने समूह को मजबूती देते हुए विंगर माकन चोथे के साथ लंबे समय का करार किया है। क्लब ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढिेय़े पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2023, 5:55 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम हैदराबाद एफसी ने भारतीय खिलाड़ियों के अपने समूह को मजबूती देते हुए विंगर माकन चोथे के साथ लंबे समय का करार किया है। क्लब ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार, माकन ने 2023-24 सत्र से पहले हैदराबाद एफसी के साथ तीन साल का करार किया है।

मणिपुर के माकन 17 साल की उम्र में मिनर्वा पंजाब अकादमी से जुड़े थे और 2018-19 में उसकी सीनियर टीम में जगह बनाई।

माकन ने आईलीग में 26 मैच में दो गोल किए जबकि टीम की ओर से 2019 एएफसी कप में भी प्रभावित किया।

यह फुटबॉलर 2020 में एफसी गोवा का हिस्सा बनकर आईएसएल से जुड़ा। वह आईएसएल में 26 मैच में एक गोल कर चुके हैं जबकि दो गोल करने में मदद की। वह डूरंड कप जीतने वाली एफसी गोवा टीम का भी हिस्सा रहे।

Published : 

No related posts found.