हैदराबाद की कंपनी पर महाराष्ट्र के बीड में नकली उर्वरक बेचने का मामला दर्ज

महाराष्ट्र में बीड जिले के मजलगांव में किसानों को कथित रूप से नकली उर्वरक बेचने को लेकर पुलिस ने हैदराबाद की एक कंपनी के निदेशक मंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Updated : 22 July 2023, 5:25 PM IST
google-preferred

बीड: महाराष्ट्र में बीड जिले के मजलगांव में किसानों को कथित रूप से नकली उर्वरक बेचने को लेकर पुलिस ने हैदराबाद की एक कंपनी के निदेशक मंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वासिम जिले के एक व्यक्ति पर भी मामला दर्ज किया गया है जो कंपनी के लिए विक्रेता का काम करता था। पुलिस के अनुसार, कंपनी को उर्वरक बेचने की अनुमति नहीं है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘बीड जिला कृषि विभाग की गुणवत्ता नियंत्रण टीम को सूचना मिली कि मजलगांव में नकली उर्वरक बेचा जा रहा है। उस सूचना के आधार पर टीम शहर में कंपनी की इकाई में गयी और उसने तलाशी ली।’’

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान टीम को उस केंद्र में कंपनी द्वारा निर्मित चार लाख रुपये मूल्य के उर्वरकों की 338 बोरियां मिलीं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘उर्वरक का नमूना विश्लेषण के लिए औरंगाबाद की जांच प्रयोगशाला में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट से पता चला है कि उर्वरक प्रमाणित नहीं है।’’

जिला गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक की शिकायत के आधार पर वाशिम में कंपनी के प्रतिनिधि तथा उसके निदेशक मंडल के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम तथा उर्वरक (नियंत्रण ) आदेश के तहत मजलगांव सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया।

अधिकारियों के अनुसार, कंपनी ने उर्वरक की बिक्री के लिए सरकार से मंजूरी नहीं ली थी, इसलिए उसने बिना लाइसेंस वाला एवं नकली उर्वरक बेचकर किसानों को ठगा है।

जिला स्तरीय गुणवत्ता नियंत्रण दल के निरीक्षण के बाद बीड जिले के कृषि अधीक्षक ने कंपनी के मजलगांव कार्यालय का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।

 

Published : 
  • 22 July 2023, 5:25 PM IST

Related News

No related posts found.