पति ने दबाया गला, सास ने पकड़ा पैर, बिटिया देखी तो लहूलुहान हालत में अधमरा छोड़ भागे ससुराल के लोग

महराजगंज जनपद से ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक महिला के ससुराल वाले ही उसके जान के दुश्मन बने हुए है। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2025, 8:00 PM IST

महराजगंज: जनपद के श्यामदेऊरवा क्षेत्र में ससुराल के लोग ही अपनी बहु के जान के दुश्मन बने हुए है। पति, सास और ससुर पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज होने के बावजूद भी बहु को लगातार धमकियां मिल रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कुशीनगर जनपद की निवासिनी पिंकी का विवाह श्यामदेऊरवा में हुआ है। लेकिन पिंकी पाण्डेय के जान की दुश्मन उसी के पति समेत पूरा ससुराल परिवार बन गया।

पीड़िता ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि उसके पति तीसरी शादी करने वाले हैं। जिसका विरोध करने पर बीते 6 जनवरी को रात लगभग 11.30 बजे जब वो घर में सो रही थी, तभी उसकी सास ज्ञान्ति पत्नी सभापति पाण्डेय, ससुर सभापति पाण्डेय पुत्र अज्ञात और उसके पति अजय उर्फ हेमन्त पुत्र सभापति ने पीडि़ता गाली देते हुए मारा-पीटा, जिससे उसे काफी चोटें आई है।

यह सारी घटना सोते समय गला दबा कर जान से मारने की नीयत से की गई है। पीड़िता ने बताया कि पति गला दबा रहा था और सास पैर पकड़ी हुई थी। जब मेरी छोटी बच्ची ने यह सब देखा तो सभी मुझे घायल अवस्था में अधमरा छोड़कर भाग गए।

आरोपियों के खिलाफ थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

पीड़िता का कहना है कि मामला दर्ज होने के बावजूद भी ये लोग खुलेआम हमको लगातार धमकियां दे रहे है। लेकिन श्यामदेऊरवा पुलिस कोई कार्यवाही करने के बजाय किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है।

Published : 
  • 14 January 2025, 8:00 PM IST