नाले की सफाई के दौरान सफाईकर्मियों की मौत के बाद बिहार सरकार, पटना एसएसपी और पीएमसी कमिश्नर को मानवाधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस

डीएन ब्यूरो

बिहार की राजधानी पटना के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक भूमिगत नाले की सफाई के दौरान दो सफाईकर्मियों की मौत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राज्य सरकार, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पटना नगर निगम (पीएमसी) के आयुक्त को नोटिस जारी किया है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (फ़ाइल)
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (फ़ाइल)


नई दिल्ली: बिहार की राजधानी पटना के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक भूमिगत नाले की सफाई के दौरान दो सफाईकर्मियों की मौत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राज्य सरकार, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पटना नगर निगम (पीएमसी) के आयुक्त को नोटिस जारी किया है।

एनएचआरसी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कथित तौर पर सफाईकर्मियों को नाली की सफाई के लिए नियोक्ता कंपनी द्वारा कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया था।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Bihar: बिहार में सड़क हादसों में 10 लोगों की दर्दनाक मौत

एनएचआरसी ने कहा कि घटना से संबंधित मीडिया की खबर की सामग्री अगर सही है, तो यह पीड़ितों के जीवन के अधिकार के उल्लंघन का एक गंभीर मुद्दा है।

एनएचआरसी ने कहा कि उसने मीडिया की एक खबर का स्वत: संज्ञान लिया है कि 11 अप्रैल को पटना के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक भूमिगत नाले की सफाई के दौरान दो श्रमिकों की ‘‘दम घुटने से मौत’’ हो गई थी।

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: देश के एक और वरिष्ठ आईएएस अफसर की कोरोना संक्रमण से मौत










संबंधित समाचार