RIP Mulayam Singh Yadav: सैफई में मुलायम सिंह के समर्थकों की भारी भीड़, आवास पर बढ़ा सुरक्षा घेरा, कल अंतिम संस्कार, तैयारियों में जुटा प्रशासन

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर के बाद से सैफई में उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कल सैफई में मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार होना है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 October 2022, 5:14 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह गुरुग्राम के एक निजि अस्पताल में देहांत हो गया। उनका पार्थिव शरीर सैफई ले जाया जा रहा है। मुलायम सिंह के निधन की खबर के बाद सैफई में मुलायम सिंह के समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

यह भी पढ़ें: जानिये, मुलायम सिंह यादव ने साल दर साल कैसे चढ़ी सियासी सीढ़ियां और कैसे पहुंचे सियासत के शिखर पर

सैफई में ही कल उनका अंतिम संस्कार होना है। अंतिम संस्कार से पहले आज इटावा के सैफई में उनकी कोठी पर मुलायम के पार्थिव देह को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। उनका पार्थिव शरीर थोड़ी देर बाद सैफई पहुंचने वाला है।

यह भी पढ़ें: 6 दशक तक देश की राजनीति में इस तरह छाये रहे मुलायम सिंह यादव, आपातकाल में हुई 19 माह की जेल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ से सैफई के लिए रवाना हो गये हैं, जहां वे मुलायम सिंह यादव को अपनी अंतिम श्रद्धांजलि देंगे। मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ सैफई महोत्सव पंडाल के पास उनकी जमीन पर होगा और यहीं पर उनकी समाधि बनेगी।

यह भी पढ़ें: 15 साल पुराना मुलायम सिंह यादव का जबरदस्त इंटरव्यू, क्यों कहा जाता था धरतीपुत्र और नेताजी

उनकी पार्थिव देह को आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए सैफई महोत्सव पंडाल में मंगलवार सुबह ले जाया जाएगा। दोपहर को अंतिम संस्कार होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

नेताजी के अंतिम दर्शन समेत उनको श्रद्धांजलि देने वालों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मुलायम सिंह यादव के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। 

यह भी पढ़ें: दस साल पुराना मुलायम सिंह यादव का यादगार वीडियो: अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिये देखिये किस कदर बहाया था पसीना

जिलाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह के कल होने वाले अंतिम संस्कार की तैयारियों मे जुट गये हैं। 

मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जनपद के सैफई में ही हुआ था। अब निधन के बाद कल मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार भी सैफई में होगा। उनकी पढ़ाई केके कॉलेज इटावा, एके कॉलेज शिकोहाबाद और बीआर कॉलेज आगरा यूनिवर्सिटी से पूरी हुई। इसके बाद वे प्रवक्ता के पद पर तैनात हुए और बाद में शिक्षक के पद से इस्तीफा देकर राजनीति में आये।

Published : 
  • 10 October 2022, 5:14 PM IST

Related News

No related posts found.