मेजर की गाड़ी जलाये जाने के बाद विवाद में आये ‘होटल मिलानो एंड कैफे’ को सील किया गया

लखनऊ शहर के गोमतीनगर इलाके में होटल मिलानो एंड कैफे में तेज आवाज में डीजे बजाने के बाद हुए विवाद में सेना के मेजर की कार जलाये जाने की घटना के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस होटल को मंगलवार को सील कर दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 January 2023, 4:05 PM IST
google-preferred

लखनऊ: शहर के गोमतीनगर इलाके में होटल मिलानो एंड कैफे में तेज आवाज में डीजे बजाने के बाद हुए विवाद में सेना के मेजर की कार जलाये जाने की घटना के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस होटल को मंगलवार को सील कर दिया है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के गोमतीनगर के विहित प्राधिकारी और जोनल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''गोमतीनगर के विशालखंड में सोमवार को तड़के सेना के एक मेजर की गाड़ी जलाये जाने की घटना सामने आयी थी।

इस मामले में इलाके में स्थित एक होटल मिलानो एंड कैफे का नाम सामने आया था। आज मंगलवार को जब प्राधिकरण की टीम होटल की जांच करने को पहुंची तो पाया गया कि आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां चल रही थी। इसके अलावा होटल संचालको से भवन का नक्शा मांगा गया, जिसे वह उपलब्ध नहीं करा पाये। होटल में अवैध निर्माण भी किया गया है।’’

सिंह ने बताया कि होटल को मंगलवार दोपहर होटल मिलानो एंड कैफे को सील कर दिया गया और होटल संचालको को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

गौरतलब है कि सोमवार तड़के राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर के विशाल खंड में होटल में तेज संगीत बजाने से मना करने पर सेना के मेजर के घर के सामने खड़ी कार में कथित तौर पर कुछ लोगों ने आग लगा दी थी।

घटना के संदर्भ में पुलिस ने बताया था कि विशाल खंड निवासी मेजर अभिजीत सिंह के घर के पास होटल मिलानो कैफे है। आरोप है कि रविवार देर रात कैफे में तेज आवाज में संगीत बज रहा था जिसे मेजर ने बंद करने को कहा। संचालकों ने उनकी बात नहीं सुनी और दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद तेज आवाज वाला संगीत बंद हो गया।

पुलिस को दी गई तहरीर में मेजर ने बताया है कि संगीत बंद होने के बाद वह घर आकर सो गए लेकित तड़के करीब साढ़े तीन बजे उनकी पोर्टिको में आग की लपटें नजर आईं। उनकी कार जलती हुई मिली, जब तक वह आग पर काबू पाते, उनकी कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

अपर पुलिस उपायुक्त अली अब्बास के मुताबिक, पुलिस ने इस घटना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब्‍बास ने बताया कि मामले में अभी तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान शिवम प्रताप सिंह (25), शुभम सिंह (28), ऋषभ सिंह उर्फ कृष्‍णा (29), सौरभ श्रीवास्तव (26) और ऋषभ सिंह (20) के रूप में हुई है। अन्य की तलाश की जा रही है।

Published : 
  • 10 January 2023, 4:05 PM IST

Related News

No related posts found.