Road Accident in UP: बहराइच में भीषण हादसा, रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, 15 घायल

उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। यहां एक रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 November 2022, 10:51 AM IST
google-preferred

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में बुधवार सुबह एक रोडवेज बस और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हैं, जिनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।.

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह सड़क हादसा जरवल रोड थाना क्षेत्र के लखनऊ-बहराइच राजमार्ग पर हुआ। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी, एएसपी, एसडीएम व सीओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद बस में फंसे लोगों को पुलिस ने स्थानीय लोगों व राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया।  घायलों को उपचार के लिए सीएससी मुस्तफाबाद लाया गया। चिकित्सकों ने चार की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक सवारियों को लेकर बहराइच आ रही ईदगाह डिपो की बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। आमने-सामने हुई भिड़ंत में अजीत विश्वास (27) निवासी निवासी पुर ग्राम थाना वतार जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल व विपिन कुमार शुक्ल( 21) निवासी मरौचा ढोकरी थाना बौंडी बहराइच समेत छह यात्रियों की मौके पर मौत हो गई।

Published : 
  • 30 November 2022, 10:51 AM IST

Related News

No related posts found.