

अगर आप होलिका दहन के दिन स्टाइलिश आउटफिट कैरी करना चाहते हैं, तो डाइनामाइट न्यू़ज़ की ये स्पेशल रिपोर्ट पूरी पढ़ें
नई दिल्लीः सनातन धर्म का मुख्य पर्व होलिका दहन इस साल 13 मार्च को पड़ रहा है, जो कि कल ही है। यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और इस दिन को काफी धूमधाम से मनाया जाता है। होलिका दहन का यह पर्व ऑफिस और घर दोनों ही जगह अच्छे तरीके मनाया जाता है।
ऐसे में महिला अपने आउटफिट को लेकर काफी कंफ्यूज होंगी कि इस फंक्शन में वह क्या पहने, जिससे वह सबसे अलग और सुंदर लगे। यह कंफ्यूजन सिर्फ इस फंक्शन में ही नहीं, बल्कि हर त्योहार में होती है। किसी फंक्शन के लिए आउटफिट चुनना एक मुश्किल टास्क होता है, खासकर लड़कियों के लिए।
डाइनामाइट न्यूज़ ऐसे में होलिका दहन के फंक्शन के लिए कुछ आउटफिट लेकर आया है जो आपको एक डिसेंट और सिंपल लुक देगा, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगा। आज हम आपको एथनिक और वेस्टर्न दोनों लुक के बारे में बताएंगे। चलिए फिर जानते हैं होलिका दहन के दिन आप कैसा लुक लें।
होलिका दहन के लिए बेस्ट आउटफिट
अनारकली सूटः होलिका दहन के फंक्शन के लिए अनारकली सूट बेस्ट रहेगा। यदि आपको सिंपल और एलिगेंट लुक चाहिए तो आप इस सूट का चयन बिना सोचे कर सकते हैं। इसके साथ आप छोटे कान के मैचिंग झुमके और हात में एक वॉच पहने बस। फूट वेयर के लिए आप ट्रेंडी पंजाबी जूती या सिंपल हिल सैंडल का चयन करें।
लॉन्च स्कर्ट एंड टॉपः अगर आप वेस्टर्न लुक की तरफ जाना चाहते हैं, तो इस तरह की ड्रेस पहन सकते हैं। यह लुक भी इस फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। इस लुक के साथ हाथ में सिंपल एक घड़ी और गले में राजस्थानी सिल्वर ज्वेलरी पहनें। फूट वेयर में आप ट्रांसपेंरट हिल का यूज करें और हाथों में छोटा-सा पर्स कैरी करें।
साड़ीः अगर आपके ऑफिस या घर में होलिका दहन में बड़ा फंक्शन हो रहा है तो आप साड़ी का चयन कर सकते हैं। इससे आपकी सादगी नज़र आएगी और लोगों को भी काफी पसंद आएगा। इस लुक में आप मैंचिग झुमके, चूड़ी कैरी करें और सबसे जरूरी बात छोटी-सी बिंदी लगाना ना भूले।
कॉटन का कुर्ता-प्लाजोः कॉटन का कुर्ता-प्लाजो काफी ट्रेंड में चल रहा है और यह काफी आरामदायक भी होता है। हर किसी के पास यह कुर्ता सेट जरूर होगा और अगर आपके पास भी है तो आप इस लुक को कैरी कर सकते हैं।