एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज के आईपीओ को तीसरे दिन 98 प्रतिशत अभिदान

डीएन ब्यूरो

मांस निर्यातक एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को तीसरे दिन बृहस्पतिवार तक 98 प्रतिशत अभिदान मिला।

आईपीओ (फाइल)
आईपीओ (फाइल)


नई दिल्ली: मांस निर्यातक एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को तीसरे दिन बृहस्पतिवार तक 98 प्रतिशत अभिदान मिला।

एनएसई के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार कुल 480 करोड़ रुपये के 60,54,054 शेयरों में से 59,46,150 शेयरों के लिए आवेदन मिल चुके हैं।

गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 1.92 गुना अभिदान मिले जबकि योग्य संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) के हिस्से में 1.04 गुना अभिदान मिला। इसके अलावा खुदरा व्यक्तिगत निवेशक के मामले में 54 प्रतिशत अभिदान मिले।

कंपनी ने आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये हैं जबकि बिक्री पेशकश (ओएफएस) 330 करोड़ रुपये तक का है।

आईपीओ के लिए कीमत दायरा 555-585 रुपये प्रति शेयर है।

 










संबंधित समाचार