Site icon Hindi Dynamite News

Himachal Pradesh: बिजली विभाग ने थमाया अरबों का बिल, कारोबारी को लगा जोर का झटका

हिमाचल प्रदेश से शुक्रवार को बिजली विभाग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Himachal Pradesh: बिजली विभाग ने थमाया अरबों का बिल, कारोबारी को लगा जोर का झटका

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिजली विभाग ने ईंट बनाने वाली फैक्ट्री के कारोबारी के नाम 2 अरब 10 करोड़ रुपये का बिल जारी किया है। अरब रुपये का बिल देखकर कारोबारी ललित धीमान के होश उड़ गए। घबराए कारोबारी ने आनन-फानन में इस संबंध में बिजली बोर्ड के कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज करायी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के तहत आने वाले बेहड़वीं जट्टां गांव का है। जहां, कंक्रीट की ईटें बनाने वाले एक कारोबारी को 2 अरब रुपये से अधिक का बिजली बिजली आया है।

अरब रुपये का बिल देखकर कारोबारी ललित धीमान के होश उड़ गए। घबराए कारोबारी ने तुरंत इस संबंध में बिजली बोर्ड के कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज कराई। हालांकि जांच के बाद बिल में सुधार किया गया।

जांच में हुआ खुलासा

कंक्रीट से सीमेंट की ईंटें बनाने का लघु उद्योग चलाने वाले ललित धीमान ने बताया कि जब उनको बिजली बिल में 2,10,42,08,405 रुपये की राशि दिखी तो वो हैरान ही रह गए।

बिजली बोर्ड के कर्मचारी ने उन्हें अरबों रुपये का बिल थमा दिया गया। जिसकी बाद में उन्होंने बिजली बोर्ड के कार्यालय में जाकर शिकायत की।  

शिकायत दर्ज करने के तुरंत बाद बिजली बोर्ट ने तुरंत इसकी जांच की। जांच के दौरान सामने आया कि यह बिल तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। वहीं बिजली विभाग ने इस बिल को सही किया और 4 हजार 27 लाख रुपये का फाइनल बिल दिया।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version