Himachal Pradesh: हिमाचल की सभी खूबसूरत झीलों में जल्द लोगों को दिखाई देंगी ये खास ‘हाउसबोट’, पढ़ें पूरी डीटेल

हिमाचल प्रदेश में ‘हाउसबोट’ जल्द ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन जाएंगे, क्योंकि राज्य सरकार ने उन्हें (हाउसबोट) बांधों और झीलों में चलाने का फैसला किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 February 2023, 6:44 PM IST
google-preferred

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में ‘हाउसबोट’ जल्द ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन जाएंगे, क्योंकि राज्य सरकार ने उन्हें (हाउसबोट) बांधों और झीलों में चलाने का फैसला किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस संबंध में निर्णय लिया गया है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटन विभाग को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।

सुक्खू ने अधिकारियों को पर्यटन की दृष्टि से चमेरा, पौंग, भाखड़ा और कोलडैम को बढ़ावा देने के लिए नयी नीति तैयार करने को कहा है। पर्यटन विभाग एक नई योजना पर काम कर रहा है जिसके तहत विभाग जल्द ही चमेरा, पौंग, भाखड़ा और कोलडैम में ‘हाउसबोट’ और पर्यटन जहाज (हाई-एंड क्रूज) चलाएगा।

नीति का मसौदा तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं। मसौदा तैयार करने से पहले अधिकारियों को इसका गहन अध्ययन करने को कहा गया है।

Published : 
  • 24 February 2023, 6:44 PM IST

Related News

No related posts found.