Arvind Kejriwal: केजरीवाल को CM पद से हटाने की याचिका हाई कोर्ट से खारिज, जानिये क्या कहा अदालत ने

अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2024, 1:31 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट अपना फैसला सुना दिया है। गुरूवार को कोर्ट ने केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। यह केजरीवाल के बड़ी राहत मानी जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि इस मामले न्यायिक हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। यह एक राजनीतिक मामला है।

कोर्ट ने कहा कि इस मामले में हम न तो कोई दखल दे सकते हैं और न हीं कोई आदेश जारी कर सकते है।

इसके साथ ही कोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी।