अरुणाचल में छह लाख रुपये की हेरोइन जब्त, तीन महिलाएं गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से छह लाख रुपये कीमत की हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से छह लाख रुपये कीमत की हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लोंगडिंग के पुलिस उपाधीक्षक बी तांगजांग के साथ एक टीम को पुमाओ-लोंगडिंग त्रि-जंक्शन के पास तैनात किया गया। टीम ने शनिवार को तीन मादक पदार्थ तस्करों के पास से 197.6 ग्राम हेरोइन बरामद की।

यह भी पढ़ें | अरुणाचल प्रदेश में शिक्षक नियुक्ति घोटाले में एसआईसी ने एक और व्यक्ति को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ लोंगडिंग पुलिस थाने में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

 

यह भी पढ़ें | अरुणाचल प्रदेश: नाबालिग से बलात्कार के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार










संबंधित समाचार