असम में पांच करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, तीन लोग गिरफ्तार,जानिये पूरा मामला

असम के तिनसुकिया जिले में पांच करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 August 2023, 5:21 PM IST
google-preferred

तिनसुकिया:  असम के तिनसुकिया जिले में पांच करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए विशेष कार्य बल और जिला पुलिस के एक संयुक्त दल ने काकोपाथर इलाके के गोंडहुइगुरी तिनियाली में रविवार रात एक वाहन को रोका जिसमें तीन लोग सवार थे। तलाशी में उनके कब्जे से 700 ग्राम मादक पदार्थ, 13,950 रुपये नगद और पांच मोबाइल फोन बरामद हुए जिन्हें जब्त कर लिया गया।

जब्त की गई सामग्री को 57 साबुन के डिब्बों से बरामद किया गया, जो वाहन में दो गुप्त स्थानों पर छुपाए गए थे।

उन्होंने कहा कि सभी तीन आरोपी करीमगंज जिले के रहने वाले हैं।

तिनसुकिया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैदुल इस्लाम ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी के लिए शहर एक पारगमन बिंदु बन गया है और इंजेक्शन से मादक पदार्थ लेने के कारण इसकी पहचान ‘एचआईवी के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र’ के रूप में की गई है।

Published : 
  • 28 August 2023, 5:21 PM IST

Related News

No related posts found.