Oscars 2020: जानें ऑस्कर में किस-किस ने मारी बाजी, यहां है विनर्स की लिस्ट
फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो का आयोजन कल रात लॉस एंजेलिस स्थित हॉलीवुड एंड हाईलैंड सेंटर के डॉल्बी थियेटर में किया गया। इस दौरान कई फिल्म, एक्टर्स, और एक्ट्रेसेस को अवाॉर्ड दिए गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखें विनर्स की लिस्ट...
लॉस एंजेलिसः ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 की शुरुआत हो चुकी है। इस अवॉर्ड शो के दौरान कई एक्ट्रस और एक्ट्रेसेस को अवॉर्ड मिला है। यहां देखें विनर्स की लिस्ट।
यह भी पढ़ें |
भारत के लिये ऐतिहासिक हो सकते हैं 95वें अकादमी पुरस्कार, ऑस्कर को लेकर जानिये ये बड़ा अपडेट
अभिनेता ब्रैड पिट ने ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ में शानदार अदाकारी के दम पर अभिनय की श्रेणी में अपने करियर का पहला ऑस्कर जीता और लॉरा डर्न सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री चुनी गई। वहीं बोंग जून-हो को फिल्म ‘पैरासाइट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मौलिक पटकथा की श्रेणी में ऑस्कर मिला है। रेने जेलवेगर ने बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर खिताब जीता है। वॉकिन फीनिक्स (जोकर) ने जीता बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड।
यह भी पढ़ें |
देव पटेल ऑस्कर जीतने से चूके
इसके अलावा फिल्म ‘टॉय स्टोरी 4’ को ‘एमिनेटिड फीचर फिल्म’ की श्रेणी में ऑस्कर मिला, एनिमेशन स्टूडियो ‘पिक्सार’ का इस श्रेणी में यह 10वां ऑस्कर है। बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल का ऑस्कर अवॉर्ड बॉम्बशैल ने जीता है। बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर अवॉर्ड 1917 ने जीता है। बेस्ट साउंड एडिटिंग का ऑस्कर खिताब डोनाल्ड सिल्वेस्टर ने जीता है। बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर खिताब फोर्ड v फरारी के नाम रहा।