Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur: फतेहपुर में महाकुंभ के कारण रूट डायवर्जन से लगा भारी जाम, एंबुलेंस और बाराती फंसे

महाकुंभ के कारण लागू रूट डायवर्जन से फतेहपुर के बिंदकी क्षेत्र में शुक्रवार रात भारी जाम लग गया, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur: फतेहपुर में महाकुंभ के कारण रूट डायवर्जन से लगा भारी जाम, एंबुलेंस और बाराती फंसे

फतेहपुर: महाकुंभ के कारण लागू रूट डायवर्जन से फतेहपुर के बिंदकी क्षेत्र में शुक्रवार रात भारी जाम लग गया, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर स्थित चौडगरा कस्बे में करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें एक एंबुलेंस आधे घंटे तक फंसी रही, जबकि शादी समारोह में जाने वाले बाराती भी परेशान होते नजर आए।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जाम का मुख्य कारण दो स्टेट हाईवे को जोड़ने वाले एनएच-2 पर भारी वाहनों का दबाव रहा। चौडगरा-भोगनीपुर मार्ग और कानपुर-बांदा-सागर मार्ग से बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है।

इसके अलावा, बांदा से मौरम लदे ट्रक और हमीरपुर-कबरई से गिट्टी लाने वाले ट्रकों को चौडगरा चौराहे पर मुड़ने के लिए पर्याप्त जगह न मिलने के कारण ट्रैफिक ठप हो गया।  

महाकुंभ के मद्देनजर हाईवे पर वाहनों की संख्या में अचानक वृद्धि होने से प्रशासन को रूट डायवर्जन लागू करना पड़ा, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई।

जाम की स्थिति चार घंटे से अधिक समय तक बनी रही। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने यातायात सुचारू करने की कोशिश की, लेकिन भारी वाहनों की अधिकता के कारण स्थिति को सामान्य करने में काफी समय लग गया।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version