Site icon Hindi Dynamite News

वक्फ बिल संशोधन: बाराबंकी में सुरक्षा कड़ी, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

वक्फ बिल संशोधन मामले का असर बाराबंकी में देखा गयया है। बिल पास होते ही भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर निगरानी की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वक्फ बिल संशोधन: बाराबंकी में सुरक्षा कड़ी, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

बाराबंकी: वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद बाराबंकी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम बहुल इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है। संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया, ताकि शांति और सौहार्द कायम रहे। मस्जिदों और प्रमुख धार्मिक स्थलों के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कौन कर रहा है?

एडिशनल एसपी विकास चंद त्रिपाठी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। उनके साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस कर्मी भी तैनात हैं। सुमित त्रिपाठी समेत अन्य सुरक्षा कर्मी भी इलाके में अलर्ट पर हैं।

सतर्क प्रशासन और कड़ी निगरानी

किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और ड्रोन की मदद से सुरक्षा कड़ी रखी गई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

स्थिति नियंत्रण में, शांति बनाए रखने की अपील

पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन सुरक्षा बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड में हैं। स्थानीय नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Exit mobile version