कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश, भूस्खलन से महिला की मौत

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ के तटीय जिले में शुक्रवार को भी भारी बारिश जारी रही, जिससे वहां के अलग-अलग हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हुआ और वाहनों की आवाजाही भी बाधित रही, जबकि भूस्खलन की वजह से एक महिला की मौत हो गई।

Updated : 8 July 2023, 9:41 AM IST
google-preferred

मंगलुरु: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ के तटीय जिले में शुक्रवार को भी भारी बारिश जारी रही, जिससे वहां के अलग-अलग हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हुआ और वाहनों की आवाजाही भी बाधित रही, जबकि भूस्खलन की वजह से एक महिला की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार तड़के दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल तालुक स्थित सजिपमुन्नूर गांव के नंदवारा में भारी बारिश के कारण एक पहाड़ी का एक हिस्सा एक घर पर गिर गया, जिससे एक महिला की मौत हो गई।

उसने बताया कि महिला की पहचान मोहम्मद नामक व्यक्ति की पत्नी जरीना (47) के रूप में हुई। इससे पहले उनकी बेटी सफा (20) को अग्निशमन एवं बचाव विभाग के कर्मियों और पुलिस ने मलबे से निकाल लिया था।

सूत्रों ने बताया कि जरीना का शव मलबे से काफी देर बाद निकाला जा सका, जबकि सफा को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दक्षिण कन्नड़ के उपायुक्त (डीसी) मुलई मुगिलन ने कहा कि ज़रीना के परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवाज़ा दिया जाएगा जबकि परिवार को घर की मरम्मत कराने के लिए भी 1.2 लाख रुपये अलग से दिए जाएंगे। उपायुक्त ने घटनास्थल का दौरा किया है।

उन्होंने तालुक अधिकारियों को ऐसे हादसों को रोकने के लिए पर्याप्त एहतियाती उपाय करने का निर्देश दिया है। तालुक में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में काफी नुकसान हुआ है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि बारिश से प्रभावित 53 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है और मुल्की तालुक में दो तथा मंगलुरु एवं बंटवाल तालुकों में एक-एक राहत शिविर खोले गए हैं।

सूत्रों ने यह भी बताया कि बृहस्पतिवार को चेल्याडका में एक पुल के पूरी तरह से पानी में डूब जाने के बाद जिले में पुत्तूर-पनाजे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई।

सूत्रों के मुताबिक, कुक्के सुब्रमण्यम में कुमारधारा नदी लगभग उफान पर है और मंदिर के पास स्थित स्नान घाट लगभग जलमग्न हो गया है।

जिले के विभिन्न हिस्सों से प्राप्त खबरों में कहा गया है कि पिछले दो दिनों में हुई भारी बारिश से 29 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर बिजली के खंभे और लाइन भी नष्ट हो गई हैं।

मौसम विभाग ने दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ के तटीय क्षेत्रों के वास्ते शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं, दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के जिला प्रशासन ने शुक्रवार को शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की।

 

Published : 
  • 8 July 2023, 9:41 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement