महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर,ठाणे में कुआं धंसा,जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश से सोमवार को सुबह एक कुआं और उसके आसपास की जगह धंस गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ठाणे में कुआं धंसा
ठाणे में कुआं धंसा


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश से सोमवार को सुबह एक कुआं और उसके आसपास की जगह धंस गई। नगर निगम ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख यासिन तडवी ने कहा कि मुंबई इलाके के जीवन बाग में हुई इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि जब कुआं धंसा तो वहां पास में खड़ा एक दोपहिया वाहन भी उसमें गिर गया।

ठाणे शहर और उसके आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई।

अधिकारी ने बताया कि सुबह छह बजकर करीब 50 मिनट पर कुआं और उसके आसपास की जगह धंस गई जिसके बाद पास में खड़ा स्कूटर भी कुएं में गिर गया।

उन्होंने कहा कि अभी तक वाहन को नहीं निकाला गया है।

अधिकारी ने बताया कि ठाणे शहर में सोमवार को सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक पिछले 24 घंटे में 85.49 मिलीमीटर बारिश हुई। देर रात दो बजकर 30 मिनट से तीन बजकर 30 मिनट यानि एक घंटे में 38.87 मिलीमीटर बारिश हुई।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी माह से शहर में अबतक 225.25 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 179.49 मिलीमीटर बारिश हुई थी।










संबंधित समाचार